HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित, नैतिक और धार्मिक बनाने की प्रेरणा दी, सदैव माता पिता की आज्ञा का पालन करे- भूतबलि सागर महाराज

हाड़ौती हलचल
पिड़ावा। शहर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में रविवार को 108 श्री भूतबलि सागर महाराज, मुनिसागर, मोन सागर महाराज, मुक्ति सागर महाराज के सान्निध्य में पारसनाथ दिगम्बर जैन जुना मन्दिर नवीन जिनालय में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भूतबलि सागर महाराज की पावन प्रेरणा से 8 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को संस्कारो का शंखनाद कर नैतिक और धार्मिक बनाने की प्रेरणा दी गई व देव, शास्त्र, गुरू के सामने प्रतिज्ञा दिलवाई में सच्चे देव, शास्त्र, गुरू को ही नमन करूंगा, में जीवन प्रयन्त सप्त व्यसन का त्याग करूंगा, आत्मा हत्या, गर्भपात का त्याग करता हुँं व अष्ट मूल गुणों का पालन करूंगा। मुनि सागर व भूतबलि सागर महाराज ने कहा कि श्रावक, श्राविकाये, बालक बालिकाये उत्तम जीवन शैली अपनाने का संकल्प लें। प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन अभिषेक पूजा करें। टीवी देखते हुए भोजन ना करने, फास्ट फूड खाने से बचें व अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए प्रातःकाल उनके चरण छुये व समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित हो। संयम धारण करें, भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जिया जाये। इससे आप सब को पूण्य की प्राप्ति होगी व अच्छी पढ़ाई कर के अपने माता पिता, समाज व देश का नाम रोशन करोगे। भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में बच्चे श्रावक, श्राविकाये शिविर में श्रीफल के साथ उपस्थित हुए। सभी मंदिरों के प्रबंधक गण प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत, प्रमोद जैन, निलेश जैन, दिनेश जैन, कपिल जैन अध्यापक, लोकेश जैन, सचिन अध्यापक, मक्खन जैन, अवधेश सिंह आदि ने अहम योगदान दिया व देवास से पधारे 25 श्रावक, श्राविकाओ ने अध्यक्ष निलेश जैन के सानिध्य में चातुर्मास के लिए महाराज श्री को श्रीफल भेंट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ