HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

दिव्यांगों की समस्याओं के संबंध में बैठक आयोजित

hadoti hulchal
झालावाड़। जिले में विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत संगठनों, संस्थाओं एवं एनजीओ के सदस्यों के साथ गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में दिव्यांगों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के संबंध में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत संगठनों एवं संस्थाओं के सदस्यों द्वारा जिला कलक्टर को दिव्यांगों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। ऐसे दिव्यांग जिनके किसी भी दुर्घटना के कारण हाथ या पैर नहीं रहे है, उन्हें महावीर विकलांग सेवा समिति एवं जयपुर फुटवियर के माध्यम से कृत्रिम अंग लगवाने की मांग की गई। जिस पर जिला कलक्टर द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना को ऐसे दिव्यांगों की सूची बनाने के लिए निर्देशित किया जिनके हाथ व पैर नहीं है ताकि आगामी माह में चिन्हिकरण शिविर आयोजित कर उनका चिन्हीकरण किया जा सके।
जिला कलक्टर ने नेत्रहीन व मूकबधिर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन एवं ब्रेलर मशीन हेतु ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही मूकबधिर बच्चों के लिए सीएसआर के माध्यम से र्स्माट क्लास कक्ष स्थापित करने की सहमति भी प्रदान की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सरस्वती मूकबधिर विद्यालय, झालरापाटन की कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। जिला कलक्टर ने बच्चों से आगामी कक्षाओं में मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने की बात कही। इस दौरान विशेष योग्यजन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष केसरी लाल बैरवा, जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश भील, मानसिक विमन्दित गृह की सचिव प्रतिमा सिंह, सरस्वती मूकबधिर विद्यालय के सचिव संजय कुमार शर्मा, निर्मल नेत्रहीन विशेष विद्यालय के सचिव गजेन्द्र रमन उपस्थित रहे।
hadoti hulchal

उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों ने जिला कलक्टर से की मुलाकात

झालावाड़। जिले के उभयलिंगी (ट्रांसजेन्डर) समुदाय के व्यक्तियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित से भारत सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहचान पत्र जारी करने के संबध में मिनी सचिवालय में मुलाकात की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना ने बताया कि जिले में उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का नेशनल पोर्टल फोर ट्रान्जेन्डर पर्सन पर ट्रान्सजेन्डर व्यक्ति का पहचान पत्र जारी करने हेतु आवेदन किया जाना है। जिसके पश्चात् सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिसके माध्यम से मंत्रालय द्वारा ट्रान्सजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक द्वारा पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रांसजेन्डर रशीद अंसारी का पंजीकरण करवाया गया। इस दौरान ट्रान्सजेन्डर समुदाय के काउन्सलर देवकिशन गोचर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ