HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कस्टमर आऊटरीच कार्यक्रम आयोजित

झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह के तहत बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में कस्टमर आऊटरीच कार्यक्रम जिला परिषद् के सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि जिन लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रदान किया गया है या जिनके पास है वे उसका लाभ उठाए। अभी तक केवल कृषि भूमि के लिए ही केसीसी जारी किया जाता था लेकिन अब पशुधारकों को पशुओं के लिए भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। जिनके पास केसीसी है वह लाभार्थी भी पशु केसीसी ले सकते हैं। केसीसी एवं पशु केसीसी का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए जाने के लिए पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शिविर लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने बैंक के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक की शाखाएं इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कम से कम दस-दस आवेदन प्रोसेस करना सुनिश्चित करें। अग्रणी जिला प्रबंधक ओमकार बुनकर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बैंको की ऋण स्वीकृति एवं वितरण राशि से जिला कलक्टर को अवगत कराया एवं सरकारी योजनाओं में वित्त वर्ष 2022-23 के लक्ष्य पूर्ती हेतु सभी बैंकों की तरफ से विश्वास दिलाया।

विभिन्न ऋण योजनाओं के ऋण स्वीकृति पत्र एवं चैक वितरित किए गए

कार्यक्रम में बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं में लगभग 5 करोड़ के स्वीकृत किए गए ऋण के स्वीकृती पत्रों का जिला कलक्टर के माध्यम से वितरण किया गया। जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने 1.50 करोड़ रु एवं बड़ौदा बैंक राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 1.50 करोड़ रु. का ऋण वितरण किया है।

बैंक की शाखाओं, बैंक बीसी, अधिकारियों एवं बैंक स्टॉफ को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा बैंक की शाखाओं, बैंक बीसी, अधिकारियों एवं बैंक स्टॉफ को उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ