HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

एक ही स्थान पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों से तीसरी बार तेल चोरी, 600 लीटर तेल चुरा ले उड़े चोर, 12 घण्टे तक बिजली रही गुल

भीषण गर्मी में पसीने पसीने हुए नगरवासी, अब तक 1700 लीटर विधुत तेल चोरी कर चुके है अज्ञात चोर

hadoti hulchal

झालावाड़/ पिड़ावा। नगर में साफ तौर पर पुलिस गश्त की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। 8 महीने ये तीसरी बार एक ही स्थान पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों से लगातार तेल चोरी होने की घटना से नगवासियो की नींद उड़ी हुई है। पहली बार 11 अक्टूबर 2021 की रात में चोरो ने दो विद्युत ट्रांसफार्मरों से 450 लीटर तेल चुराया। जिसके बाद 18 अक्टूबर 2021 रात को चोरो ने तीन विद्युत ट्रांसफार्मरों से 650 तेल चुराने में सफल हुए ओर अब तीसरी बार फिर से चोरो ने तीनो विद्युत ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाते हुए 600 लीटर तेल चुरा ले उड़े ओर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। तेल चोरी करने वाले गिरोह के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पकड़े जाने का बिल्कुल भी भय नही है, क्योंकि पहले भी तेल चोरी करने वाला गिरोह नई सब्जी मंडी के समीप स्थित आधुनिक शौचालय के पास लगे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों सहित अन्य ट्रांसफार्मर में से दो बार में 1100 लीटर तेल चुराने में कामयाब हुए और अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने से तीसरी बार भी तेल चोरी गिरोह ने तीन विद्युत ट्रांसफार्मरों से सोमवार रात को भी लगभग 600 लीटर तेल चोरी कर लिया। तेल चोर गिहरो लगातार अपनी सक्रियता दिखा रहा है। 


8 महीने पहले भी 1100 लीटर तेल चुराने में सफल रहे तेल चोर गिरोह

11 अक्टूबर 2021 को देर रात को भी नई सब्जी आधुनिक शौचालय के पास से चोर दो ट्रांसफार्मरों से 450 लीटर तेल चुरा ले गए थे। विद्युत विभाग द्वारा इसकी रिपोर्ट थाने में दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद है। चोरो ने दूसरी बार 18 अक्टूबर रात को भी 650 लीटर तेल चोरी को अंजाम देने में सफल हुए थे। वही अब तीसरी बार भी पिछली बार की तरह चोर 600 लीटर तेल चोरी करने में सफल हुए। 8 महीनों में अब तक चोरो ने 1700 लीटर तेल चुराने में कामयाब रहे। 1700 लीटर तेल की कीमत लाखो में है। 
hadoti hulchal

सोमवार रात को घंटों अंधेरे में तो दिन में भी पसीना पसीना रहे नगरवासी,12 घंटे गुल रही बिजली

सोमवार देर रात तीन विद्युत ट्रांसफार्मरों में से 600 लीटर तेल चोरी करने का खामियाजा नगर वासियों को सोमवार रात से ही अंधेरे में रहना पड़ा तो मंगलवार दोपहर तक पसीने पसीने में तरबतर हो गए। वही घरों में इन्वर्टरो की बत्ती भी गुल हो गयी। तेल चोरी होने के चलते 12 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते नगरवासियों को भीषण गर्मी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग मंगलवार दोपहर 3 बजे बिजली आने पर लोगो ने चेन की सांस ली। 

सोमवार रात को नई सब्जी मंडी आधुनिक शौचालय के पास लगे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों व चवली नदी बायपास पर लगा एक विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने लगभग 600 लीटर तेल चुरा लिया है। जिसकी रिपोर्ट पिड़ावा थाने में दी है। नई सब्जी मंडी आधुनिक शौचालय के पास लगे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों में तेल डाल दिया है। वही पर्याप्त मात्रा में विद्युत तेल नही होने के चलते चवली नदी बायपास पर लगा एक विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर पिड़ावा की विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयी है। 

शशिकांत जहांगीर सहायक अभियंता विद्युत विभाग पिड़ावा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ