HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने किया जनाना अस्पताल का निरीक्षण, सार्वजनिक निर्माण, आरएसआरडीसी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ली बैठक

झालावाड़। जिला मुख्यालय  स्थित जनाना अस्पताल के सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराने को लेकर शनिवार को जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित ने जनाना अस्पताल का दौरा कर राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के चीफ इंजीनियर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी सहित जनाना अस्पताल अधीक्षक, डीन मेडिकल कॉलेज व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर ने जनाना अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को ठीक कराने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनिल गर्ग को आगामी शुक्रवार तक अस्पताल में जहां पर भी पानी की निकासी बाधित है, उन स्थानों को चिन्हित कर मेजर मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। वहीं नियमित मरम्मत के लिए भी सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेन्सी बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल साफ-सुथरा एवं स्वच्छ होना चाहिए इसके लिए जो भी बेहतर हो किया जाए। जिला कलक्टर ने जनाना अस्पताल के बाहर के मेजर वर्क जहां बरसात का पानी जमा हो जाता है इसके लिए आरएसआरडीसी के अभियन्ता को निर्देशित किया। बैठक में अस्पताल के वार्डों के जनरल टॉयलेट की साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 24 घन्टे कार्मिक नियुक्त करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के चीफ इंजीनियर टी.सी. गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनिल गर्ग, अधिशाषी अभियन्ता आर.के.सोनी, मेडिकल कॉलेज के डीन शिव भगवान शर्मा, एसआरजी अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल, जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. राधेश्याम मेहर, उपाधीक्षक डॉ. हेमराज नियरता, नर्सिंग अधीक्षक अरविन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ