HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

साधारण सभा की बैठक में प्रमुख रूप से पानी-बिजली पर हुई चर्चा

झालावाड़ । जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। साधारण सभा की बैठक प्रमुख रूप से पेयजल, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्याे पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिला प्रमुख ने जिले की पेयजल व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पेयजल की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बिजली के तारों की समय-समय पर मरम्मत करवाने एवं निर्धारित कटौती से अधिक बिजली नही काटने के निर्देश दिए गए। बैठक में विद्युत हादसों में मृतकों के परिजनों को समय रहते मुआवजा राशि दिलाए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित कार्याे का भी अनुमोदन किया गय।

पीएम-किसान योजना के लाभाभी 31 मई तक करवाएं ई-केवाईसी सत्यापन  

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि कृषक नजदीकी जन सेवा केन्द्र में जाकर आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी सत्यापन 31 मई 2022 तक पूर्ण कराना होगा। सभी सीएससी पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क 15 रूपए लाभार्थी कर सहित निर्धारित है। बैठक में झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, डग विधायक कालूराम मेघवाल, उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बीटी, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, पंचायत समिति भवानीमंडी के प्रधान सुल्तान सिंह, पंचायत समिति बकानी के प्रधान मोतीलाल, पंचायत समिति खानपुर की प्रधान शीला शर्मा, पंचायत समिति पिड़ावा की प्रधान सीता कुमारी भील, जिला परिषद् सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ