HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जनसुनवाई में कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश


झालावाड़। आमजन से संबंधित समस्याओं एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 19 मई को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा कि आमजन से जुड़ी जिन समस्याओं का निस्तारण जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान नहीं हो सका उन प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर 7 दिन के अन्दर निर्धारित प्रक्रिया के तहत निस्तारण कराएं।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम निरन्तर प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन होगा। जिनमें ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की जिस भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, उसे ब्लॉक स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर उसे जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में प्रेषित किया जाएगा ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।  

जनसुनवाई में 48 प्रकरण प्राप्त हुए, तीन का मौके पर किया निस्तारण

जनसुनवाई में विधवा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, सीमा ज्ञान, ट्राईसाईकिल संबधित, नल कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा में सूचना अपडेट करने, पीएम आवास, ऋण एवं पट्टे संबंधी कुल 48 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से तीन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को आगामी 7 दिवस में निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आवेदन करने पर दिव्यांग को तुरंत दी ट्राईसाईकिल

दिव्यांग बालचन्द पुत्र भैरूलाल निवासी गुलखेड़ी अकलेरा द्वारा गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर के समक्ष ट्राईसाईकिल की मांग की गई। जिस पर जिला कलक्टर ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत दिव्यांग को ट्राईसाईकिल देने के निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात् जिला कलक्टर द्वारा दिव्यांग को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ