HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

पुलिसकर्मी एवं गैंगस्टर भानूप्रताप सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार,11 वर्ष से फरार था आरोपी

कोटा। पुलिस अभिरक्षा में बन्दी गैंगस्टर भानू प्रताप सिंह व दो पुलिस कर्मियों कि गोली मारकर हत्या करने व चार पुलिस कर्मियों को गोली मारकर घायल करने के मामले में 11 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ किट्टू उर्फ अंकित को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 10 हजार व कोटा शहर पुलिस की ओर से 5 हजार का ईनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार मील व जिला स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता नेतृत्व में साईबर सेल व कमाण्डो टीम ने अकलतरा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। नरेन्द्र सिंह उर्फ किट्टू उर्फ अकिंत जिला स्तरीय टॉप टेन वांछितों की सूची में शामिल है।

गौरतलब है कि पूर्व में शिवराज सिंह व भानू गैंग के मध्य हाड़ौती में वर्चस्व को लेकर अनेको बार खूनी संघर्ष हुआ है। इसमें सबसे पहले भानू गैंग की ओर से कोटा में वर्ष 2008 में गैंगस्टर लाला बैरागी की सरेआम नृशंस हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वर्ष 2009 में भानू गैंग की ओर से शिवराज के भाई ब्रजराज सिंह व पिन्टू की चित्तौडग़ढ़ जिले के बेंगू जिला में जोगणीया माता मन्दिर के पास नृशंस हत्या कर दी गई। इसके बाद 2011 में शिवराज गैंग ने पुलिस हिरासत में भानू प्रताप सिंह की हत्या कर दी। इस दौरान गोली लगने से दो पुलिस कर्मियों भी शहीद हुए। वर्ष 2019 में कोटा के आरकेपुरम क्षेत्र में भानू प्रताप सिंह गैंग के सरगना रणवीर चौधरी की शिवराज गैंग ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। वर्षो से फरार चल रहे भानू प्रताप सिंह गैंग के हार्डकोर गैंगस्टर सुमेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भानू प्रताप सिंह गैंग पर लगाम कस दी थी। अब पुलिस ने मंगलवार को शिवराज सिंह गैंग के कुख्यात गैंगस्टर शिवराज के ही भाई नरेन्द्र सिंह उर्फ किट्टू उर्फ अकिंत को गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ