HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सकारत्मक सोच के साथ प्रशासन का बढेगा मनोबल, "हारेगा कोरोना जीतेगा पिड़ावा" की टैग लाइन पर हो रहा कार्य

    टिप्पणी

 सौरभ जैन

💢कोरोना वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में राजस्थान राज्य के झालावाड़ जिले के पिडावा कस्बे को अपनी चपेट में ले लिया है । वर्तमान समय में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग कस्बे वासियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए कोरोना व कस्बेवासियो के बीच में सुरक्षा दीवार बनकर खड़ा हुआ है । इस समय सभी विभागों का सरकारी अमला हारेगा कोरोना जीतेगा पिड़ावा तेग लाइन को विशेष ध्यान में रखते हुए बीना रुके बीना थके ना आपने से दूर रह रहे परिवार की चिंता करे मात्र एक की लक्ष्य को साधे हुए अपना तन मन धन लगाये हुए एक योद्धा की तरह बिना अपनी परवाह किये अपने आप को पिड़ावा वासियो को समर्पित करते हुए इस महामारी से पिड़ावा को पूरी तरह जड़ के निकाल फेकने के लिए लड़ रहे है । हालांकि प्रशासन की वर्तमान व्यवस्था व निरंतर प्रयास को देखते हुए ये लगता है की जल्द ही आने वाले समय में पिड़ावा जो वर्तमान में राज्य का हॉट स्पोर्ट बना है व कुछ समय बाद कोरोना महामारी को जड़ से ख़त्म करने में कामियाब होगा, लेकिन इसके लिए पिड़ावा वासियो को भी अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार चलना होगा । सभी लोगों को प्रशासन की और सकारात्मक सोच रखकर उनकी बात माननी होगी । पिड़ावा में लगे कर्फ्यू व धारा 144 के दौरान पुलिस प्रशासन की और से बरती जा रही सख्ती पर पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पुलिस कस्बे वासियों की जान बचाने के लिए ही सख्त रूप एतियार कर रही है । कस्बे वासियों को पुलिस की सख्ती को सकारात्मक रूप में देखना चाहिए इस बुरे दौर में  कस्बेवासियों को नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलना होगा । जिसके फल स्वरुप कर्मवीर योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा और जल्द से जल्द पिड़ावा कोरोना वाइरस मुक्त होगा । कोरोना महामारी में शिक्षक की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर इस लड़ाई में प्रशासन व अन्य विभागों के साथ कंधा मिलाकर चल रहा है । शिक्षकों के द्वारा कस्बे वासियों को दूध की डोर टू डोर सुविधा  में प्रत्येक मोहल्ले व गलियो में जाकर खुद वितरित कर रहे है । इतना ही नहीं शिक्षक अपनी ड्यूटी कंट्रोल रूम, चिकित्सा मेडिकल हेल्पलाइन, क्वॉरेंटाइन सेंटर, सब्जी वितरित सहित अन्य सुविधाओं में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं । वही कोरोनावायरस सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चिकित्सा विभाग द्वारा निभाई जा रही है विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पहले ही दिन सघन अभियान चलाकर पूरे पिडावा की स्क्रीनिंग करवाई जा चुकी है । जिसके बाद भी प्रत्येक दिन लगभग 10 से 15 टीमें बनाकर हर घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य में कस्बे की आशाएं भी पूर्णतया चिकित्सक टीम का  सहयोग कर रही है । प्रशासन द्वारा कस्बे वासियों को दी गई सुविधा में पुलिस की निगरानी में हर कार्य किया जा रहा है होम डिलीवरी के दौरान कस्बे वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी सहयोग कर रहे है । जिससे पिड़ावा में होम डिलीवरी के समय अनुशासन बना हुआ है । प्रशासन द्वारा सही समय पर सचेत होकर संपूर्ण व्यवस्था करने के फलस्वरूप आज पिड़ावा में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें से कई मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है । महामारी के चलते जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उनको अपने कर्तव्य का पालन कर विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चलना होगा । जिससे अन्य व्यक्ति में यह वाइरस ना फेल और इसकी चेन को तोड़ा जा सके । कर्फ्यू के दौरान लोगों का सहयोग व पुलिस की सख्ती मिलकर ही इस महामारी को समाप्त करेगी । वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भी पिड़ावा वासियों को दूरी बनाने की जरूरत है बिना अधिकारी की पुष्टि की किसी भी अफवाह को नही माने । इससे पिड़ावा में शांति भी बनी रहेगी वह अधिकारी भी बिना किसी रुकावट के अपना कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ